देश में बीते 24 घंटों मेंआए कोरोना 13 हजार से ज्यादा केस, 340 की मौतें
Date posted: 11 November 2021
नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 13,091 नए मामले सामने आए जबकि 340 लोगों की मौत हो गई। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को साझा किए। मंत्रालय के अनुसार, नई मौतों के साथ, देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,62,189 हो गई है।
कोरोना के बीते 24 घंटे में 13,878 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,00,925 हो गई है। भारत की अब रिकवरी दर 98.25 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। कोरोनावायरस के 1,38,556 सक्रिय मामले हैं जो 266 दिनों में सबसे कम है।
Facebook Comments