देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा मामले, 549 की मौत
Date posted: 30 October 2021
नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 14,313 नए मामले सामने आए, जबकि 549 लोगों की मौत हुई हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को साझा किए। कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,57,740 हो गई।
बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,543 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवरी होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,36,41,175 हो गई है। भारत में रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत है। इस बीच, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.18 प्रतिशत है, जो बीते 36 दिनों से 2 प्रतिशत से भी कम है।
वर्तमान में कोरोना के 1,61,555 सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिविटी मामलों का 0.47 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.22 प्रतिशत है। यह बीते 26 दिनों से यह दर 2 फीसदी से नीचे बना हुआ है। बीते 24 घंटे में कुल 11,76,850 परीक्षण किए गए, जिससे भारत ने अब तक 60.70 करोड़ से अधिक परीक्षण किए हैं।
Facebook Comments