देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मामले, 228 की मौत

नई दिल्ली:  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 18,222 नए मामले सामने आए हैं और 228 मौतें हुई है, इसके साथ ही देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,04,31,639 हो गई, जबकि अब तक 1,50,798 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

देश में अब तक तक कुल 1,00,56,651 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर 96.41 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। वर्तमान में, 2,24,190 सक्रिय मामले हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 8 जनवरी तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 18,02,53,315 है, जिसमें शुक्रवार को जांचे गए 9,16,951 नमूने शामिल हैं।

Facebook Comments