वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस से दिल्ली के 25 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ेंगे: राजीव बब्बर

नई दिल्ली:  23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली के लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। दिल्ली भाजपा कार्यालय में आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता व प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री  कुलजीत सिंह चहल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, डॉ. मोनिका पंत, प्रदेश मंत्री जेंद्र यादव, दिल्ली भाजपा सोशल मीडिया व आईटी प्रमुख पुनीत अग्रवाल, राजकुमार ग्रोवर और दिल्ली भाजपा के सभी मोर्चों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर इस बार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर हमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस से 1000 लोग वेबेक्स के माध्यम से जुड़ेंगे, 1500 वर्चुअल प्वाइंट बनाए जाएंगे और दिल्ली के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश, जिला व मंडल के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के वर्चुअल पॉइंट से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वर्चुअल कॉन्फ्रेंस से दिल्ली के 25 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ेंगे।

Facebook Comments