देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2.73 से ज्यादा मामले, 1,619 की मौत
Date posted: 19 April 2021

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,73,810 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामले 1.5 करोड़ के पार हो गये हैं।
यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में दो लाख से ज्यादा कोविड मामले सामने आये हैं, जिसके बाद देश में कुल मामले 1,50,61,919 तक पहुंच गये हैं। भारत में रविवार को 2,61,500 मामले, शनिवार को 2,34,692 मामले गुरुवार को 2,00,739 और शुक्रवार को 2,17,353 मामले दर्ज किए गये।
Facebook Comments