देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले, 1185 की मौत
Date posted: 16 April 2021

नई दिल्ली: कोरोना से देश बेहाल होता जा रहा है। हर रोज कोरोना अपना नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले देखने को मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 2,17,353 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं।
गुरुवार को यह संख्या 2,00,739 थी। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1,185 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। इसके साथ ही देश में कुल मृत्यु संख्या 1,74,308 हो गई है। इस बीच सक्रिय मामले शुक्रवार को बढ़कर 15,69,743 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 1,18,302 मरीज ठीक होकर घर गये। वहीं 88.31 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ अब तक कुल 1,25,47,866 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
Facebook Comments