देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 56 हजार से ज्यादा केस, 271 की मौत
Date posted: 30 March 2021

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 56,211 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में 17 फीसदी कम हैं। इसके साथ ही मंगलवार को कोविड मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,95,855 हो गई है। वहीं सोमवार को देश में 68,020 मामले दर्ज किए गए थे, जो कि पिछले साल के 11 अक्टूबर के बाद से अब तक के सबसे बड़े दैनिक आंकड़े थे।
वैसे मंगलवार को मामलों की संख्या में कमी आने के पीछे कारण परीक्षणों की संख्या में आई कमी रही। आईसीएमआर के अनुसार सोमवार को 7,85,864 नमूनों का परीक्षण होने के साथ कुल परीक्षणों की संख्या 24,26,50,025 हो गई है। इससे पहले रविवार को 9.13 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया था।
Facebook Comments