देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा केस, 286 की मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 20,550 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,02,44,853 हो गई। इसी दौरान कोविड-19 से 286 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,48,439 तक पहुंच गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को ये जानकारी दी। देश में अब तक 9,83,4141 मरीज कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 2,62,272 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं। रिकवरी दर 95.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।

Facebook Comments