भारत में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 26 हजार से ज्यादा केस, 277 की मौत
Date posted: 1 October 2021
नई दिल्ली: भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 26,727 नए कोविड-19 मामले और 277 मौतें दर्ज की गई हैं। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार साझा किए गए हैं। नवीनतम संख्या के साथ, देश की कुल मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर अब 4,48,339 हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस बीच, सक्रिय मामलों में पिछले 24 घंटों में कुल 1,796 संक्रमणों के साथ गिरावट देखी गई, अब कुल सक्रिय मामले 2,75,224 हो गए है। भारत के कुल कोविड मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम है।
Facebook Comments