देश में 24 घंटे में 27 लाख से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में 27,38,972 लोगों को कोरोनोवायरस वैक्सीन लगाई गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। शनिवार को टीका लगवाने वाले कुल लोगों में से 24,80,031 लोग ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार टीका लगवाया। जबकि 2,58,941 लाभार्थियों ने अपने टीके की दूसरी खुराक प्राप्त की।

देश में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और तब से लेकर अब तक 78 दिनों में टीकाकरण की कुल खुराक 7,59,79 651 तक पहुंच गई। इनमें 89,82,974 स्वास्थ्य कर्मचारी (पहली खुराक), 53,19,641 एचसीडब्ल्यू (दूसरी खुराक), 96, 86,477 फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली खुराक) और 40,97,510 एफएलडब्ल्यू (दूसरी खुराक) शामिल हैं। जबकि, 45 वर्ष से अधिक आयु के 4,70,70,019 (पहली खुराक) और 8,23,030 (दूसरी खुराक) लाभार्थी शामिल हैं।

Facebook Comments