देश में बीते 24 घंटों में सामने आए 30 हजार से ज्यादा केस, 391 की मौत

नई दिल्ली:  भारत में पिछले 24 घंटों में 391 मौतों के साथ कोरोनावायरस के 30,254 नए मामले सामने आए हैं। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,56,546 है। 33,136 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 93,57,464 हुई। जबकि देश में अब तक 1,43,019 लोगों की मौत हो चुकी है।

Facebook Comments