यूपी में एक दिन में मिले कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले, 43 की मौत
Date posted: 31 July 2020
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोनवायरस के संक्रमण के मामलों ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। तमाम जतन के बाद भी राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। सबसे अधिक नए मामले राजधानी लखनऊ में 562 हैं। वायरस के कारण एक दिन में 43 मौतें भी हुई हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों में 4453 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 48 हजार 663 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 34 हजार 968 हो गई है। वहीं वायरस की चपेट में आने से अब तक 1630 लोगों की मौत हो गई है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि लखनऊ में 562, कानपुर में 321, बरेली में 295, प्रयागराज में 231, गोरखपुर में 155, अयोध्या में 142, मिर्जापुर में 177 और देवरिया 112 नए मामले सामने आए।
उन्होंने कहा, “हम लगातार बड़ी संख्या में टेस्टिंग कर रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 1 लाख 15 हजार 618 सैंपल्स की जांच हुई। यह एक दिन में जांच की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 23 लाख 25 हजार 428 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।”
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मेडिकल टीमें लगातार सर्विलांस का काम कर रही हैं। अभी तक 40 हजार 823 इलाकों का सर्विलांस पूरा हो चुका है।
–आईएएनएस
Facebook Comments