देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा केस, 518 की मौत

नई दिल्ली:  भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 41,157 नए मामले सामने आए हैं और 518 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। यह मामूली वृद्धि है क्योंकि शनिवार को भारत ने 38,079 नए कोविड मामले दर्ज किए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामले अब 4,22,660 हो गए और ठीक होने की दर 97.31 प्रतिशत रही है।

Facebook Comments