देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 42 हजार से ज्यादा केस, 1,167 की मौत

नई दिल्ली:  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए 42,640 मामले सामने आए, जो 23 मार्च के बाद सबसे कम आँकड़े हैं। ये अांकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए। कोरोनोवायरस संक्रमण की गिरावट की प्रवृत्ति लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में देश भर में 1,167 मौतों की सूचना मिली है। पिछले दो महीनों में यह लगातार पांचवां दिन है जब ये संख्या 2,000 अंक से नीचे है।

यह लगातार 15वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं। 23 मार्च को, भारत ने 47,262 मामले दर्ज किए थे जबकि 22 जून को भारत ने 53,256 मामले दर्ज किए। भारत में कोरोना प्रभावित लोगों की कुल संख्या अब 2,99,77,861 है। कोरोना के सक्रिय मामले अब 8 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 6,62,521 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,89,302 मौतें हुई हैं।

Facebook Comments