उत्तर प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण संपन्न
Date posted: 7 July 2021
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कुल 50.09 लाख लोगों का महामारी वायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीकाकरण कराया गया है। अकेले सोमवार को 8.38 लाख से ज्यादा टीकाकरण हुए। कोविन पोर्टल के डेटा से पता चला है कि उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीन की 3.35 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई है। लोगों की बात करें तो 2,84,51,525 ने कम से कम एक डोज ली है, जबकि 50,09,188 ने दोनों डोज ली हैं।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कुल मिलाकर राज्य में टीकाकरण के लिए जितने लोग आगे आए, उनमें से 14.9 फीसदी ने दोनों खुराक ले ली है। हालांकि, राज्य के लिए टीकाकरण के कुल लक्ष्य (लगभग 14 करोड़) की तुलना में केवल 3.5 प्रतिशत ही पूरी तरह से टीकाकरण कर पाए हैं। उत्तर प्रदेश देश का चौथा ऐसा राज्य है, जहां 50 लाख से ज्यादा लोगों ने कोविड के टीके की दोनों खुराकें ली हैं।
Facebook Comments