भारत में एक ही दिन में कोरोना के सर्वाधिक 57 हजार से ज्यादा मामले, 764 की मौत

नई दिल्ली: भारत में एक ही दिन में कोरोना के सर्वाधिक 57 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और इसी के साथ बीते 24 घंटे में 764 मौतें हुई हैं जिसके चलते अब देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 16,95,871 तक पहुंच गया है और अब तक 35,511 की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय ने इसका खुलासा किया है।

करीबन दस लाख से अधिक लोग अब तक इससे उबर चुके हैं जो कि सक्रिय मामलों की तुलना में 1.9 गुना ज्यादा है। 10,57,805 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

 

खास खबर

Facebook Comments