किसानों को उकसाने में कांग्रेस का चाल, चरित्र व चेहरा उजागर: मंगल पांडेय

पटना:  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि  किसानों को आंदोलन के लिए उकसाने की आड़ में राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है।कांग्रेस ने कभी किसानों का हित नहीं किया। उनका इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के रूप में करती रही।

पांडेय ने कांग्रेस की घड़ियाली आंसू पर तंज कसते हुए आज यहां कहा कि  कांग्रेस शासन काल में किसानों की स्थिति कैसी थी, यह किसी से छिपी हुई नहीं है। आज कांग्रेस की न तो नीति बदली है, न ही नीयत । यहीं वजह है कि जब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कृषि सुधार कानून बनाया, तो कांग्रेस के नेताओं को छाती फट रही है और पर्दे के पीछे से उसके नेता किसानों को भ्रमित करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, इनका चेहरा अब बेनकाब हो चुका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने कृषि सुधार कानून को किसानों के हित में बताया है। लेकिन, कांग्रेस के लोगों को तो सिर्फ गुमराह करना है, किसानों के प्रदर्शन को हवा देकर अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हैं। लेकिन, इनकी राजनीति कभी नहीं चमकने वाली। कांग्रेस की सत्ता अब बीते जमाने की बात हो गई।
पांडेय ने कहा कि असल में कांग्रेस की प्राथमिकता में कभी भी जनहित और राष्ट्र हित नहीं रहा। ऐसे में किसी की राजनीति लंबे समय तक नहीं चल सकती। यही कारण है कि एक-एक कर राज्यों से जनता इसका सफाया कर रही है। वह दिन दूर नहीं जब आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के नाम तक को लोग पूरी तरह भूल जाएंगे।
पांडेय ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र और बिहार सरकार बड़ी तत्परता के साथ काम कर रही है। जल्द ही कोरोना की वैक्सीन भी उपलब्ध होगी। राज्य में अब मात्र 800 रुपए में कोरोना की जांच होगी। कोरोना संकट में सरकार हर समय आपके साथ है। आप भी सतर्क रहें। मास्क जरूर पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। याद रखें जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।

Facebook Comments