सांसद हंसराज हंस ने अपने लोकसभा  क्षेत्र में बटवाये स्वास्थ्य उपकरण

नई दिल्ली:  उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से सांसद हंसराज हंस ने अपने संसदीय क्षेत्र न्यूबोलाइजर, स्टीम मशीन, ऑक्सीमीटर, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर, मास्क शील्ड आदि का वितरण उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति उपाध्यक्ष विजेन्द्र यादव के माध्यम से कराया गया। इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि संकट के इस घड़ी में सांसद हंसराज हंस लगातार लोगों को मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

पूरे लोकसभा क्षेत्र में इस तरह कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचा जा रहा है। आज सामान का वितरण बादली विधानसभा के 2 स्थानों पर हुआ है और ऐसे ही सभी विधानसभाओं में लोगों तक मदद पहुंचाई जाएगी।
श्री विजेंद्र यादव ने कहा कि लोकसभा स्तर पर संगठन आदेशानुसार लोगों तक मदद पहुंचा रहा हूं इस काम में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता एवं संगठन महामंत्री सिद्धार्थन भी संगठन की ओर से लगातार आवश्यक सामग्री भेज रहे हैं। इस मौके पर सांसद हंसराज हंस ने वीडियो मैसेज के माध्यम से कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार इस समय बेकाबू है।
हंसराज हंस ने कहा कि संकट के समय में कुछ लोग गलत फायदा उठाते हुए कोरोना के समय में इस्तेमाल होने वाले समान को कई गुना ज्यादा पैसों पर बेच रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पुराना ज्यादा खतरनाक है। पिछले वर्ष मुख्य समस्या राशन और जीवन यापन से संबंधित थी लेकिन इस बार हालत और गंभीर बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की वर्तमान सरकार ने यदि समय रहते उचित कदम उठाए होते तो शायद आज यह बदहाली की स्थिति ना होती लेकिन केजरीवाल ने काम से ज्यादा प्रचार पर ध्यान दिया।
हंसराज हंस ने कहा कि मौजूदा वक्त को देखते हुए आप सभी से यही गुजारिश है कि जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर ना निकले। यदि आपको किसी भी चीज की जरूरत है तो हमें बता सकते हैं, हमारी टीम 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं हमेशा आपके साथ हूँ और आपकी हर तरह के सहयोग में मेरी भागीदारी रहेगी।

Facebook Comments