मगध हेल्थ केयर सेंटर में सरकारी दर पर ही एमआरआई और सिटी स्कैन की सुविधा

पटना: मगध हेल्थ केयर राजाबाजार पटना में सरकारी दर पर ही एमआरआई और सिटी स्कैन की सुविधा मरीजों को दे रही है।इसके अलावा विकलांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सप्ताह में एक दिन लगने वाले जांच कैंप में फ्री जांच कर जरूरी की दवा भी उपल्ब्ध कराया जा रहा है। मगध हेल्थ केयर की निर्देशिका कुमारी ज्योति ने कहा कि उनकासंकल्प है सभी को स्वास्थ्य की सुविधा प्राप्त हो।

उनका लक्ष्य हमेशा मरीजों के हित में है न की धन अर्जित करना। कमज़ोर तबके के मरीजों  को सस्ता  मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिय वे हमेशा तत्पर रहती है। एमआरआई और सिटी स्कैन कराने में मरीजों को आर्थिक बोझ न पड़े इस लिय वे सरकार द्धारा निर्धारित दर पर ही दोनो जांच किया जा रहा है।

Facebook Comments