उत्तर प्रदेश में MSME विभाग 50,000 युवाओं को उपलब्ध कराएगा प्रशिक्षण
Date posted: 8 September 2020

लखनऊ: प्रदेश के लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम विभाग द्वारा जनपद स्तरीय उद्यमियों से सम्पर्क कर मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के माध्यम से प्रदेश के उद्योगों में 50000 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम के सफल और सुनियोजित क्रियान्वयन के लिए आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, कानपुर को निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जनपदवार विभाजन कर शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग डा. नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षुता प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा एम0एस0एम0ई0 विभाग को 50000 युवाओं को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य दिया गया है।
डा. सहगल ने यह भी बताया कि कार्यक्रम को उचित रीति से लागू कराने जिला स्तर पर इसका अनुश्रवण मासिक रूप से किये जाने तथा कार्यक्रम की समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश आयुक्त, उद्योग, कानपुर के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों को भी दे दिए गए हैं।
Facebook Comments