भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें: अमित मोहन प्रसाद
Date posted: 13 September 2021
लखनऊ: अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री के 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के नियोजित प्रयास से प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के 63 जिलों से कोरोना का एक भी केस नही आया। 34 जिलों में कोई सक्रिय केस नहीं है। प्रदेश के केवल 12 जनपदों में ही संक्रमण के नए मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टेस्टिंग एवं टीकाकरण देश में सर्वाधिक किया गया है।
श्री सहगल ने बताया कि 19 सितंबर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन होने जा रहा है।
अन्त्योदय कार्डधारक परिवार, जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में से किसी भी योजना से लाभान्वित नहीं हैं, उनको मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के माध्यम से लगभग 40 लाख से अधिक अंत्योदय कार्डधारक परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाओं, सेवाओं के लिए 25 सितंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया जायेगा। इस योजना से नए लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,33,241 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 7,49,46,515 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 28 लोग तथा अब तक 16,86,487 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 177 एक्टिव मामले हैं तथा 134 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस एवं कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कल 5,92,097 वैक्सीन की डोज लगायी गई है। उन्होंने बताया कि पहली डोज 7,22,39,995 तथा दूसरी डोज 1,46,45,020 लगायी गयी। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 8,68,85,015 डोजें दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में 05 सितंबर से स्वच्छता-सैनीटाइजेशन का वृहद अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत बरसात के बाद मच्छरजनित और जलजनित रोग से बचने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।
Facebook Comments