नमो नीतियों से स्वास्थ्य पर आम लोगों को हुई हजारों करोड़ रुपयों की बचत: राजीव रंजन
Date posted: 15 January 2019
पटना, जनवरी 14, 2019: बीते साढ़े चार वर्षों में मोदी सरकार की नीतियों से स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती होने की बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन इससे आम जनता को हजारों करोड़ रुपयों की बचत होने के बारे में बताया. उन्होंने कहा “ देश के नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो देश स्वस्थ रहेगा. जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं का यही मूलमंत्र रहा है. यही वजह है कि इस सरकार ने बीते साढ़े चार वर्षों में हेल्थ सेक्टर में ऐसे कई बड़े कदम उठाए हैं, जिनसे स्वास्थ्य को लेकर देशवासियों की चिंताएं पहले से कहीं कम हो गई हैं. केंद्र सरकार ने लोगों को सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध कराने के लिए 855 दवाओं की कीमतें तय कर दी है. आज देश भर में 3000 से अधिक जन-औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, जिनसे लोगों को रोजगार के साथ काफी सस्ती कीमतों पर दवाएं दी जा रही है. इसके अलावा सरकार के प्रयासों से अब हार्ट स्टेंट लगवाना और घुटना प्रत्यारोपित करवाना पहले से कही अधिक सस्ता हो गया है. हृदय रोगियों के लिए हार्ट स्टेंट की कीमत 85 प्रतिशत तक कम हो चुकी है, वहीं घुटना प्रत्यारोपण के दाम में 50 से 70 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है. इसके बाद अब सरकार ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट में बदलाव कर पेस मेकर और वाल्व जैसे उपकरणों को दवा की श्रेणी में लाने की तैयारी में लग चुकी है, जिसके बाद इनकी कीमते आधी से भी कम हो जाएंगी. यह सरकार के निरंतर प्रयत्नों का ही प्रतिफल है कि बीते साढ़े चार वर्षों में आम जनता को सेहत के ऊपर होने वाले खर्च में बीते वर्षों 11 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई है. इसके अलावा आयुष्मान भारत के कारण देश के 50 करोड़ लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलने वाली है, जिसके प्रथम चरण में बिहार के भी 1.08 करोड़ शामिल हैं. ”
Facebook Comments