नरेन्द्र मोदी जनता से प्रत्यक्ष संवाद करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री: आदेश गुप्ता
Date posted: 31 July 2021
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज कहा कि ‘नमो एप’ एक ऐसा अभियान है जिसमें हम अपनी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। इससे पहले देश का कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं हुआ है जो जनता के साथ प्रत्यक्ष वार्तालाप कर सके। श्री गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने ‘नमो एप’ का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें आप अपनी समस्या, सुझाव या किसी भी तरह की बातें प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं।
‘सिख विद नमो’ कार्यक्रम में श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कांग्रेस के शासन काल में किसी भी योजना का सही लाभ लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाता था। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने भी खुद कहा कि सरकार जब भी 1 रुपया खर्च करती है तो लोगों तक 15 पैसे ही पहुंच पाते हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराह एवं राजन तिवारी, कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदेश मंत्री सरदार इम्प्रीत सिंह बख्शी, सिख सेल के संयोजक सरदार कुलदीप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सारिका जैन सहित सिख समाज के सदस्य उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि साल 2014 के बाद जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार में आए तो उन्होंने टेक्नोलॉजी के माध्यम से सबसे पहले भ्रष्टाचार को खत्म किया। आज सरकार की कोई भी योजना का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। चाहे वह किसान निधि योजना हो, उज्जवला योजना हो, वृद्धा पेंशन योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर राशन वितरण योजना हो। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए देश पहले है और पार्टी बाद में है। इसलिए नमो एप द्वारा अपने कामों को जनसंवाद का माध्यम बनाकर जनकल्याण तक पहुंचने प्रयास करें ताकि लोगों को भी केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं के बारे में जानकारी मिले।
Facebook Comments