नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने महिलाओं एवं बच्चों के लगभग 50 निःशुल्क खाते खुलवाये
Date posted: 29 December 2021

नोएडा: नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने नई डगर नया सफर परियोजना के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रकाश भारती, विनीत, मार्केटिंग हेड अमरनाथ प्रसाद , एवं सेक्टर 51 होशियारपुर आरडब्ल्यूए के जनरल सेक्रेटरी संजीव के सहयोग से महिलाओं एवं बच्चों के लगभग 50 के ऊपर निःशुल्क खाते खोले गए साथ ही साथ महिलाओं को बैंक की तरफ से सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की अध्यक्षा मीनाक्षी त्यागी, सुनीता जेटली एवं विनीता सोपारी , रवि शंकर पांडे, अर्चना गुप्ता का विशेष योगदान रहा।संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी त्यागी के अनुसार बच्चों के बैंक खाता खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनके पास पैन कार्ड नहीं है। संस्था का अगला कदम होगा कि सबसे पहले बच्चों के पैन कार्ड खुलवाना। महिलाओं के पुनरुत्थान में संस्था अनवरत प्रयासरत है।
Facebook Comments