भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया जायेगा नेशनल मीडिया अवार्ड-2021

लखनऊः भारत निर्वाचन आयोग ने नेशनल मीडिया अवार्ड-2021 दिये जाने का निर्णय लिया है। यह अवार्ड नेशनल वोटर डे (25 जनवरी, 2022) के दिन प्रदान किये जाएंगे। यह अवार्ड 2021 के लिए वोटरों को शिक्षित व जागरूक करने के लिए बेहतर अभियान चलाने के लिए प्रदान किये जायेंगे। ये अवार्ड सन 2012 से दिये जा रहे हैं।

यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक (टेलिविजन) मीडिया, इलेक्ट्रानिक (रेडियो) मीडिया एवं ऑनलाइन (इन्टरनेट) सोशल मीडिया के 04 श्रेणियों मंे प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे 04 श्रेणियों के पुरस्कारों के लिए सम्बंधित क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाले एक या अधिक मीडिया संगठनों के आवेदन प्रत्येक दशा में 30 नवम्बर, 2021 तक सीधे आयोग को उपलब्ध करायें।

Facebook Comments