क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अनशन तीसरे दिन भी जारी
Date posted: 11 August 2020

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषणा के सात आठ महीने बीतने के बाबजूद भी राजधानी में शूरवीर महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का निर्माण शुरू नही करने व नियमतः मिली सजा पूरी होने के बाद भी पूर्व सांसद आंनद मोहन को जेल से रिहा करने की दिशा में कोई पहल सरकार द्वारा नही होने पर क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर का अनिश्चित कालीन आमरण अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा।
महासंघ के प्रधान कार्यालय 76 एमआईजी कंकड़बाग में चल रहे आमरण अनशनस्थल पर आज तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पहुच कर श्री राठौर को अपना समर्थन दिया और मुख्यमंत्री से दोनों मांगे मान अनशन समाप्त कराने का अनुरोध किया। आज अनशन स्थल पर आने बालो में प्रो राज कुमार सिंह,राहुल कुमार, मनोज कुमार सिंह ,कृष्णा सिंह, डॉ विनय बिहारी भैया,इंद्रजीत प्रसाद, अजय कुमार सिंह,रत्नेश कुमार सिंह,राजेश कुमार,सोनू कुमार सिंह,बिभूति सिंह, संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार, राकेश कुमार सिंह प्रमुख थे।
श्री राठौर ने कहा की उनका अनशन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषणा पटना में महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा लगाई जायगी और समाज के प्रमुख नेता पूर्व सांसद आनन्द मोहन जी को रिहा कराने के लिये कानूनी प्रक्रिया शुरू की जायेगी को पूरा कराने के लिए है।इस ओर अभी तक कोई कार्रवाई नही कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजपूत समाज के साथ वादाखिलाफी की है।करबिगहिया से आर ब्लॉक जाने बाले पुल के गोलम्बर पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा और पूर्व सांसद आनन्द मोहन को रिहा नही किया जाता है तो क्षत्रिय समाज के लोग पूरे बिहार में आंदोलन करने पर विवश होंगे।महाराणा प्रताप की प्रतिमा और पूर्व सांसद आनन्द मोहन की रिहाई अब समाज के अस्मिता से जुट गया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंतिम निर्णय लेना ही होगा।
Facebook Comments