राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से निजता हनन मामले में मांगा जबाव

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने जांच में मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठीं निगम की महिला नेताओं की निजता हनन मामले को सही पाया और मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल को नोटिस भेजकर जबाव मांगा है। इस फैसले का स्वागत करते हुए दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने कहा कि दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा शिकायत करने पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कार्रवाई की, जिसने मुख्यमंत्री केजरीवाल की महिला विरोधी मानसिकता पर मुहर लगा दी है।

नवीन कुमार ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हर विषय पर भूख हड़ताल और अनशन पर बैठ जाती हैं लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा धरने पर बैठीं निगम की महिला नेताओं की निजता हनन मामले पर चुप्पी साधे हुए है। उनकी चुप्पी बता रही है कि वास्तव में वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष के रूप में काम करती हैं। स्वाति मालीवाल का महिला सुरक्षा और उनके हितों के लिए कार्य सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित है।

Facebook Comments