नवरतन फाउंडेशन और नोवरा ने बांटे मास्क, बच्चों को किया जागरूक

नोएडा:  शहर की दो समाजसेवी संस्थाओं नवरतन फाउंडेशन एवं नोवरा (नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ) द्वारा आज यहाँ एक रोहिल्लापुर गाँव में मास्क वितरण किया गया , इस दौरान सरकारी प्राथमिक विद्यालय में आये बच्चों को सोशल डिस्टन्सिंग एवं मास्क की महत्वता के बारे में नोवरा  संरक्षक अजीत सिंह तोमर  बजरंगी एवं अध्यक्ष रंजन तोमर द्वारा जानकारी दी गई।

इसके अलावा  गाँव में कार्यरत नॉएडा प्राधिकरण के सफाईकर्मियों एवं दुकानदारों को भी मास्क वितरित किये गए और उनसे आग्रह किया गया के वह बिना मास्क के सार्वजानिक स्थानों पर न जाएँ।  यह सभी  मास्क नवरतन फाउंडेशन एवं इस्राइली दूतावास के सहयोग से वितरित किये गए।

राज्य सरकार द्वारा दिए गए स्वेटर भी वितरित की गई

इस दौरान बजरंगी द्वारा प्रधानाध्यापिका सुरभि सिंह के निवेदन पर बच्चों को राज्य सरकार द्वारा दिए गए स्वेटर   भी वितरित किये गए  , गौरतलब है के सरकार द्वारा हाल ही में यह स्वेटर बच्चों को वितरित करने हेतु सरकारी विद्यालयों में पहुचाये थे , इन दोनों वस्तुओं को पाकर बच्चों की ख़ुशी देखते ही बनती थी और उन्होंने प्रण लिया के बिना मास्क के वह कहीं नहीं जायेंगे। इस दौरान बच्चों ने ‘ मास्क है हमारा सुरक्षा कवच , दो गज़ की दूरी है ज़रूरी ‘ लिखे प्लेकार्ड पकडे हुए थे।  प्रधानाध्यपिका ने संस्थाओं का आभार जताया।

Facebook Comments