कृषि स्टार्ट अप से होगा किसानों का कल्याण: राजीव रंजन
Date posted: 14 October 2021
पटना: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि किसानों की कमाई दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धिता किसी से छिपी नहीं है. किसानों का विकास हो, उनका सशक्तिकरण हो इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. किसानों के लिए बीज से बाजार तक के प्रबंध करने के बाद केंद्र सरकार अब युवा कारोबारियों को कृषि क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए कृषि स्टार्ट अप की मदद से कृषि क्षेत्र में नई तकनीक और युवा जोश को साथ लाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि फसलों के उत्पादन और उनकी बिक्री में क्रांतिकारी बदलाव आ सके.उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के तहत कृषि क्षेत्र में innovation and Agro-Entepreneurship Development Program को अपनाया गया है, जिससे देश के किसानों तक तकनीक और कारोबार जगत में हो रहे बदलाव का लाभ तेजी से पहुंच सके. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के पहले चरण में 112 स्टार्टअप को 1186 लाख रुपये की रकम देने का एलान किया गया था, साथ ही इन स्टार्ट-अप को 29 एग्रीबिजनेस इंक्यूबेशन केंद्रों में 2-2 महीने की ट्रेनिंग दी गई. सरकार के प्रयासों से आज करीब 1,700 स्टार्टअप कृषि क्षेत्र में काम कर रहे हैं, आगे इनकी संख्या और अधिक बढ़ेगी.
श्री रंजन ने कहा कि इन स्टार्ट अप्स की सबसे ख़ास बात यह है कि इनमे से 44 प्रतिशत स्टार्ट-अप की कमान महिलाओं के हाथ में है. इतना ही नहीं नए उभरते 40 प्रतिशत स्टार्ट-अप देश के दूसरी और तीसरी कैटेगरी के शहरों से सामने आ रहे हैं. स्टार्ट अप तेजी से बढ़ेंगे को किसानों की आमदनी के साथ उत्पादन भी बढेगा. इसीलिए मोदी सरकार कृषि उत्पादों के निर्यात को भी बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए जो कदम उठाए हैं, उससे कृषि क्षेत्र आज सुनहरे दौर से गुजर रहा है. कृषि स्टार्ट अप जैसे नवाचार खेती-किसानी को न केवल फायदे का सौदा बनाने की क्षमता रखते हैं, बल्कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी.
Facebook Comments