नोवरा के कानूनी सलाहकार बने जज , संस्था ने दी बधाई
Date posted: 26 May 2019

नोएडा: नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) के फरवरी 2019 में ही नियुक्त किये गए सम्मानार्थ कानूनी सलाहकार ओमपाल शौकीन दिल्ली न्यायिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर संस्था ने उन्हें बधाई दी , गौरतलब है के शौकीन बहुत समय से नोवरा के साथ जुड़े हुए हैं और ज़रूरत पड़ने पर समय समय पर कानूनी सलाह देते रहे हैं , पीएचडी की पढाई कर रहे ओमपाल शौकीन उच्चतम न्यायलय के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड भी हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में ‘विजिटिंग फैकल्टी भी।
संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा के यह संस्था के लिए गौरव की बात है के उनके मित्र और संस्था के सलाहकार ओमपाल शौकीन ने देश की एक बेहद कठिन और विश्वसनीय परीक्षा पास की है, शौकीन को अभिनन्दन पत्र देते हुए तोमर ने कहा के यह काफी मर्मस्पर्शी क्षण था जब एक तरफ तो बधाई दी गई साथ ही दूसरी तरफ संस्था से विदाई भी क्यूंकि न्यायिक सेवा में इस प्रकार का पद नहीं धारण किआ जा सकता।
इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष अजय चौहान , रोहिणी कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुमित भरद्वाज , अधिवक्ता लक्ष्य यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Facebook Comments