खेल एवं खिलाड़ियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है एनडीए सरकार
Date posted: 21 October 2020

पटना: भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के द्वारा पटना के मोइनुल-हक़ स्टेडियम में राजीव गांधी क्रिकेट फाउंडेसन के क्रिकेट कैम्प में उदीयमान खिलाड़ियों के बीच खेल एवं खिलाड़ियों के लिए एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी से संबंधित पुस्तक का वितरण प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में किया।
पुस्तक वितरण के दौरान प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि हम अपने के उपलब्धियों को लेकर खिलाड़ियों के बीच आये हैं, ताकि खिलाड़ियों को बताया जा सके सरकार खिलाड़ियों के समग्र विकास के लिए क्या – क्या काम कर रही है। हमलोग खेल और खिलाड़ियों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर प्रदेश प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव, वेणुगोपाल सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रितेश, पटना महानगर संयोजक सुमित शर्मा, आशीष कुमार सिन्हा, मनोज कुमार (क्रिकेट कोच), प्रकाश नारायण सोनू(क्रिकेट कोच) के साथ लगभग दर्जनों खिलाड़ी मौजूद रहें।
Facebook Comments