त्यौहारी सिजन मे एनडीए सरकार का छात्र-छात्राओं को तोहफा: डॉ. प्रेम कुमार
Date posted: 11 October 2021
बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति व भाजपा के वरीय नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि पर्व त्योहारों के सीजन में बिहार के एनडीए सरकार ने राज्य के विद्यार्थियों खास करके बेटियों का ध्यान रखते हुए विभिन्न योजनाओं की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजना शुरू किया।
जैसे मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उतीर्ण 87,988 बेटियों को 10-10 हजार ₹,इंटर प्रथम श्रेणी में उतीर्ण बेटियों को 25-25 हजार रुपये, पोशाक के लिए 263 करोड़ 33 लाख 57 हजार 830₹, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में 400 करोड़ रुपये, साइकिल के लिए 6करोड़, 42 लाख,635 छात्राओं को ₹3-3 हजार देने का निर्णय, सहित बिहार की बेटियों को लाभुक योजनाओं के लिए 1038 करोड़, 63 लाख, 18हजार,180₹ स्वीकृत एवं विमुक्त कर त्योहारों का तोहफा दिया। बिहार की एनडीए सरकार को उक्त निर्णय के लिए बधाई।
Facebook Comments