एनडीए सरकार की प्राथमिकता है सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण मिले: रेणु देवी
Date posted: 27 December 2020
पटना: भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर आयोजित दो दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप-2020 के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम समारोह का आयोजन आज कैलाशपति सभागार प्रदेश भाजपा कार्यालय में किया गया। उक्त अवसर पर टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी का खिताब बिहार साउथ जोन के यशिता को दिया गया |
उपविजेता टीम बिहार ईस्ट जोन के कप्तान एवं विजेता टीम बिहार साउथ जोन के कप्तान को चमचमाती ट्रॉफी माननीय उप-मुख्यमंत्री बिहार रेणु देवी जी एवं बिहार सरकार के कृषि मंत्री माननीय अमरेंद्र प्रताप सिंह जी के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। उक्त अवसर पर तीनो मैच के वोमेस ऑफ दी मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेटकीपर, नये उदयमान खिलाड़ी पंखुरी श्रीवास्तव को दिया गया |
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक अनूठा पहल है, इस तरह के कार्यक्रम को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ गाँव-गाँव तक लेकर जाए और छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने और निखारने के काम करे।
कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ी और उनके अविभावकों को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि माननीय उप-मुख्यमंत्री बिहार रेणु देवी जी ने कहा जब मैं खेल मंत्री थी तब से खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए काम करती रही हूं। अब भी हमारी एनडीए सरकार की प्राथमिकता है कि सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण मिले। इसके उपरांत खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हार से निराश होने की जरूरत नहीं है और मेहनत और लगन करना तब आगे सफलता मिलेगी। अपनी बातों को कहते हुए उन्होंने कहा कि नेपोलियन बोनापार्ट से हमें सीखने की जरूरत है जो 99 लड़ाई में शिकस्त खाने के बाद 100 वीं बार की लड़ाई में जीत हासिल किया। इस कार्यक्रम को एसआईएस समूह के महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार वर्मा, पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर जी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने किया, कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश सह-संयोजक अंकुर वर्मा ने किया, स्वागत भाषण प्रदेश प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन धीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सह- संयोजक राजेश कुमार उर्फ पप्पू यादव, बीरेंद्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, वेनुगोपाल सिन्हा, प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी श्याम कुमार पांडेय, आनंद कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रितेश, आशीष सिन्हा, पिंकी सिन्हा, मो. फहद, रमेश गुप्ता, पटना महानगर संयोजक सुमित शर्मा, पटना महानगर सह-संयोजक दीनदयाल पटेल, पटना महानगर प्रवक्ता संजय गुप्ता, डॉ. रविशंकर, प्रकाश आंनद, राजीव रंजन आदि लोग मौजूद रहें।
Facebook Comments