एनडीए द्वारा गाँधी मैदान मेंआयोजित”संकल्प रैली”में आये हुए लोगों का स्वागत किया
Date posted: 4 March 2019

पटना के गाँधी मैदान में एनडीए द्वारा आयोजित “संकल्प रैली” में आये हुए लोगों को फ्रेजर रोड, पटना में पूर्व विधान पार्षद व भाजपा युवा नेता श्री विवेक ठाकुर ने “नमो सत्तू स्टॉल” के माध्यम से आगंतुकों को सत्तू पिलाया और रैली में आगंतुक बिहार की जनता का स्वागत किया। इसका उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर ने किया।
बिहार के शहरी सहित दूर-दूर के गाँव से आये हुए आम जनता को कोई दिक्कत न हो इस हेतु विवेक ठाकुर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सेवा में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा आनेवाले से बातचीत करने पर बस एक ही उत्तर मिला, सभी माननीय नरेन्द्र मोदी को सुनने एवं दुबारा उनको हीं पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेने आये हैं।
Facebook Comments