भारत पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मत्स्यपालन और कृषि उत्पाद में दुनिया में अग्रणी होगा: डॉ. निखिल आनंद

 पटना: बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मत्स्यपालन के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन का आगाज़ करेगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी की घोषणायें इसकी एक बानगी है। निखिल आनंद ने प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर वित्तमंत्री जी द्वारा घोषित आर्थिक रोडमैप की प्रशंसा की है।

निखिल आनंद ने कहा किट एंड माउथ डिजीज (एफएमडी) और ब्रुसेलोसिस के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम 13,343 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गयै है। यह मवेशी, भैंस, भेड़, बकरी और सुअर की आबादी (कुल 53 करोड़ पशुओं) और पैर और मुंह रोग (एफएमडी) के लिए और ब्रुसेलोसिस के लिए 100% टीकाकरण सुनिश्चित करता है। अब तक, 1.5 करोड़ गायों और भैंसों को टैग किया गया और टीका लगाया गया। यही नहीं देश में उच्च दूध उत्पादन वाले कई क्षेत्रों में डेयरी में निजी निवेश और डेयरी प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और पशु चारा बुनियादी ढांचे में भी निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। 15,000 करोड़ रुपये की एक पशुपालन अवसंरचना विकास निधि की घोषणा की गई है और मुख्य कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।

Facebook Comments