ग्रीन बेल्ट पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर प्राधिकरण के एसीईओ से मिले नेफोमा के पदाधिकारी
Date posted: 26 August 2021
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे को लेकर नेफोमा प्रतिनिधि मंडल ने एसीईओ अमनदीप तुली से मुलाकात कर ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण कारियो व कॉलोनाइजर से खाली करवाने व साफ सफाई की मांग की, साथ मे हैबतपुर में दुर्गा एनक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित रहे।टेक्जॉन 4 में छोटी मिल्क ग्रीन आर्क, सोसायटी के पीछे नेफोमा द्वारा काफी प्रयास के बाद ग्रीन बेल्ट में साफ सफाई का कार्य प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा था लेकिन कुछ दिनों से कार्य रोक दिया गया जिससे काफी कूड़ा इकट्ठा हो गया था, नेफोमा सदस्य दीपक ने पुन कार्य प्रारंभ करने की एसीईओ से मांग की ।
दुर्गा एनक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव संतोस वर्मा ने बताया हेबतपुर में कॉलोनाइजर द्वारा ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा कर के दुकानों को किराए पर दे दिया गया है जिसमें कार का गैरेज सीमेंट की दुकान, मोबाइल फोन, झुग्गी झोपड़ी, शराब का अवैध कारोबार, कूड़ा डंप करके उसकी छटाई करना आदि कार्य कॉलोनाइजर द्वारा किए जा रहे हैं जिससे महिलाएं व बच्चे घर से निकलने में डर लगता है।ग्रीन बेल्ट में कूड़े की गाड़ियां डंप करके कूड़ा की छटनी की जाती है जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है बीमारियां फैल रही हैं व मृत जानवरों को गड्ढे में ग्रीन बेल्ट में अंतिम संस्कार किया जाता है प्राधिकरण के नक्शे में ग्रीन बेल्ट है जिसकी शिकायत प्राधिकरण में व पुलिस अधिकारियों को कई बार की गई है लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से ग्रीन बेल्ट को खाली नहीं कराया जा रहा है।नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विभिन्न जगहों ग्रीन बेल्ट पर अवैध नर्सरी कूड़ा डम्प करना, कबाडियों का अवैध कारोबार आदि किया जा रहा है अगर प्राधिकरण द्वारा अपनी जमीन को जल्द खाली नहीं कराया गया तो वहां पर जो झुग्गी, झोपड़ियां और अवैध दुकानें बन रही हैं उससे आस-पास सोसाइटी निवासियों का माहौल, व गन्दगी से वातावरण खराब होगा।मीटिंग में चो० प्रेम सिंह, धनंजय शर्मा, संतोष कुमार यादव, शंभू शर्मा, अमित चौरसिया विजय प्रकाश आदि सदस्य मौजूद रहे।
Facebook Comments