नव ऊर्जा युवा संस्था ने नववर्ष पर जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े और कंबल

नोएडा: खुशियों के पल तलाशना कोई नव ऊर्जा युवा संस्था से सीखे। शहर में नव ऊर्जा युवा संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस बार ठंड के चलते न्यू ईयर पर कुछ अलग से करने की सोची। नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा सेक्टर 107 में भीषण ठंड को देखते हुए गरीबों और जरूरतमंदों को 100 से अधिक निशुल्क कंबल एवं गर्म कपड़े वितरण किया गया l कड़ाके की ठंड में कंबल एवं गर्म कपड़े मिलते हीं गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तिरुपति आई सेंटर की डायरेक्टर डॉ मोहिता शर्मा जी ने कहा कि संस्था के युवाओं का यह कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है, क्योंकि कड़कती सर्दी का मौसम है और इससे काफी लोग लाभान्वित हुए है। इस दौरान सम्मानीय अतिथि मानस अस्पताल के चेयरमैन डॉ नमन शर्मा जी ने संस्था के युवाओं की प्रशंसा करते कहा कि संस्था दूसरों की तकली़फ को समझ कर उसका हल करने में हमेशा यत्नशील रहते हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में युवाओं के प्रेरणास्रोत हर्ष राज द्विवेदी कहा कि गरीबों की सेवा करना नर- सेवा नारायण सेवा के बराबर रहता है जिससे कड़ाके की ठंड में गरीबों को कंबल दिया गया। कम्बल से लोगों को राहत मिलेगी। संस्था के उपाध्यक्ष संदीप पाठक ने बताया कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी कंबल वितरण का आयोजन किया है। इस अवसर पर इंगिता वार्ष्णेय, शुभम सिंह, मोहन साह, मनीष पांडेय, कुशल शर्मा, विक्की शर्मा, सुषमा अवाना, डॉ नमन शर्मा, डॉ मोहिता शर्मा, हर्ष राज द्विवेदी, प्रशांत यादव, विशाल सिंह, हर्ष चौहान, दीपक कनौजिया, राहुल अवाना, योगेश शर्मा, सचिन गुप्ता, पुष्कर शर्मा, संदीप पाठक, दीपक चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

Facebook Comments