नव ऊर्जा युवा संस्था ने अमर शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि
Date posted: 22 March 2021
नोएडा: भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा सेक्टर 33 स्थित अग्रसेन भवन में शहीदों की यादगार शाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया। मंच सञ्चालन सुषमा अवाना ने किया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम एस विजिलेंट सिक्योरिटी प्लेसमेंट ने सहयोग किया।
कार्यक्रम में गायक वसीम ने ‘वन्देमातरम’ आदि देशभक्ति के गीतों से सभी को याद किया। मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह, फिल्म डायरेक्टर मनुज शर्मा, एमएस विजिलेंट के चेयरमैन नरिंदर सिंह नेगी, अनुपम मिश्रा, सीमा रावत विशिष्ट अतिथि गजानन माली, अशोक श्रीवास्तव, नूपुर सक्सेना, आशा चौहान, विमलेश प्रधान, राजेंद्र चौहान ने राष्ट्र के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवा टीम सर्फाबाद को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में 350 युवाओं ने प्रतिभाग किया। संस्था की मुख्य सलाहकार सीमा रावत ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि शहीदों को न भूलें और बच्चों व युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करें। सहयोगी नरिंदर सिंह नेगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
संस्था के अध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने कार्यक्रम में युवाओं का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनमोल सहगल, सचिन गुप्ता, संदीप पाठक, दीपक कनोजिया, चन्द्रमा मधेसिया, कीर्ति राजपूत, सुरेंद्र जांगिड़, सौरभ राजपूत, दीपक चौधरी, सचिन गुप्ता, रीना पवार, फिरदौस खान, राहुल अवाना, पूजा अवाना, इंगिता वार्ष्णेय, रोहित शर्मा, सत्यवान खिलार, ज़ुहैब खान, मनीष पांडेय, प्रभाकर चौबे, स्वेता त्यागी, टीम सर्फाबाद से रविकांत शर्मा, सोनू यादव, प्रिंस शर्मा, निशा राय, जेपी पातर, आशीष शर्मा, सती कुमारी, आशुतोष रावत, माया रावत आदि का योगदान रहा।
Facebook Comments