आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई पहल
Date posted: 8 September 2021

नोएडा: नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय क्षेत्र 2 नोएडा की तरफ से सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज दिनांक 7 सितंबर को महागुण मेस्ट्रो, सेक्टर 50 में लगभग 57 महिलाओं के साथ 18 बच्चों का निशुल्क खाते खुलवाये।
मिडिया प्रमुख अलका वर्मा ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के मार्केटिंग हेड अम्बर नाथ प्रसाद ने महिलाओं को ₹12 प्रति वार्षिक प्रीमियम को जमा करने पर दो लाख का दुर्घटना बीमा , व्यवसाय शुरु करने आदि की भारतीय स्टेट बैंक एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की मुख्य अध्यक्षा मीनाक्षी त्यागी ने महागुण मैस्ट्रो के आर डब्लू ए के अध्यक्ष अजय उपध्याय और महासचिव संजय गुप्ता जी का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। संस्था की महासचिव वनिता ने बताया कि कैंप नोएडा के अन्य स्थानों में भी कैम्प लगाये जायेगे ।
इस कैंप को सफल बनाने में संस्था के सचिव शशि नाथ प्रसाद ,स्टेट बैंक से राकेश सिंह ,अजीत सिंह, रवि शंकर विनीत , एवं विनोद ,श्रवण ,दिलीप ,लक्ष्मी का विशेष योगदान रहा।
Facebook Comments