नववर्ष राज्यवासियों के लिए नया सवेरा लेकर आयेगाः मंगल पांडेय
Date posted: 31 December 2020

पटना: वरिष्ठ भाजपा नेता सह राज्य सरकार के वरीय मंत्री मंगल पांडेय ने राज्यवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि 2021 राज्यवासियों के लिए नया सवेरा लेकर आयेगा। उन्होंने ईश्वर से कामना की है कि राज्यवासी निरोग एवं स्वस्थ रहें। उनके जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि हों। नये साल में न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग अपार संभावनाएं लेकर आयेगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं पहले से और भी बेहतर होंगीं।
श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में आवागमन को सुलभ बनाने के लिए सड़कों का जाल बिछाने का काम और तेज होगा, ताकि किसी भी गांव से जिला मुख्यालय और वहां से राजधानी की यात्रा सुगमता के साथ हो सके। श्री पांडेय ने कहा कि राज्य की कला-संस्कृति को जीवंत रखने के लिए लोक कला और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित कर उसे विश्वव्यापी बनाया जायेगा। इससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आर्थिक विकास भी होगा। केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से न सिर्फ सूबे में रोजगार के अवसर सृजित होंगे, बल्कि गौरवशाली बिहार आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेगा। ईश्वर नये साल में भी लोगों के बीच आपसी भाईचारा, प्रेम, सद्भाव और विश्वास का रिश्ता बरकरार रखें, ताकि राज्य का सर्वांगीण विकास हो सके।
Facebook Comments