NIA ने हथियार छीनने के मामले में आतंकी हार्बरर को गिरफ्तार किया
Date posted: 19 February 2021
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच के सिलसिले में आतंकी हार्बरर तारिक हुसैन गिरि को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में डीएम के एस्कॉर्ट प्रभारी से सर्विस राइफल छीन ली थी। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने बुधवार को किश्तवाड़ के रहने वाले गिरि को गिरफ्तार किया और उसे पांच दिन की एजेंसी हिरासत में भेज दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि गिरि को मार्च, 2019 के दूसरे सप्ताह में हिजाबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों, ओसामा बिन जावेद और हारून अब्बास वानी को पनाह देने और साजो-सामान उपलब्ध कराने के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद आतंकवादियों ने एस्कॉर्ट प्रभारी से सर्विस राइफल छीन ली थी
Facebook Comments