आतंकी जांच के लिए एनआईए ने देश में 7 स्थानों पर ली तलाशी

नई दिल्ली:  इस्लामिक स्टेट (आईएस) मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को दिल्ली समेत देश भर की 7 जगहों पर तलाशी ली। एनआईए के एक सूत्र ने बताया है कि कई टीमें दिल्ली, कर्नाटक और केरल में तलाशी ले रही हैं।

दिल्ली में जाफराबाद इलाके में तलाशी ली जा रही है। वहीं बेंगलुरु में 2 जगहों पर एनआईए की टीमें तलाशी में जुटी हुई हैं। साथ ही केरल के कोच्चि और कुनूर में 4 जगहों पर तलाशी चल रही है।

Facebook Comments