एनएमसीएच बनेगा कोविड डेडिकेटेड अस्पतालः मंगल पांडेय

पटना:  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को बताया कि आईजीआईएमएस में कोविड मरीजों के लिए 50 बेड का अस्पताल शुरू किया गया है। इसके अलावे एनएमसीएच को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया जायेगा, जहां सिर्फ कोविड मरीजों का एनएमसीएच में इलाज होगा।

पांडेय ने बताया कि तीन दिनों के अंदर आईजीआईएमएस में एक सौ बेड की और व्यवस्था की जायेगी। वहीं सभी जगहों पर आक्सीजन की उपलब्धता बरकरार रहेगी। आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को निर्देश दिया गया है। निर्देश के आलोक में प्रधान सचिव ने उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये हैं। श्री पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को काबू करने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। टेस्टिंग के अलावे वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है।

Facebook Comments