किसी ब्लैक लिस्टेड कम्पनी को कोई भी सरकारी ठेका नहीं मिलना चाहिये: भारद्वाज

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी नेता नगर निगमों में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व को बदनाम करने के अपने पूर्वाग्रह के चलते आरोप लगाते हुये अब तो यह भी नहीं सोचते कि जो आरोप वह नगर निगमों पर लगा रहे अगर वह स्वंय उनकी सरकार पर लगे तो क्या जवाब देंगे।

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर एक  तथाकथित ब्लैक लिस्टेड कम्पनी को सिक्यूरीटी ठेका देने का आरोप लगाया पर ’सौरभ बड़ी चतुराई से यह छुपा गये कि इसी तथाकथित ब्लैक लिस्टेड कम्पनी के पास दिल्ली सरकार के दर्जनों संस्थानों के सिक्यूरिटी ठेके हैं, जिनमें प्रमुख हैं दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण बोर्ड, गुरू नानक आई अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, जगप्रवेश अस्पताल, दिल्ली सरकार का चुनाव अधिकारी कार्यालय एवं दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस आथोरिटी आदि।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूर्वी निगम ने 9 जुलाई, 2010 को तत्कालिन एकीकृत नगर निगम के द्वारा ब्लैक लिस्टेड कम्पनी “वैल प्रोटेक्ट मैन पावर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड“ को सिक्यूरिटी ठेका दिया है, साथ ही भारद्वाज ने कहा कि किसी ब्लैक लिस्टेड कम्पनी को कोई भी सरकारी ठेका नहीं मिलना चाहिये।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि सौरभ भारद्वाज ने तथ्य चौक किये बिना आरोप लगाया है क्योकि जिस कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड करने की बात भारद्वाज कर रहे हैं, उसको पूर्वी निगम से जो ठेका मिला है वह पारदर्शी टेन्डर प्रक्रिया से मिला है, यदि वह ब्लैक लिस्टेड होती तो कम्प्यूटर सिस्टम उसका टेन्डर स्वीकार ही नहीं करता।
इसके आलावा सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि नगर निगम ने 9 जुलाई, 2010 को उक्त कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड किया जबकि इससे जुड़े मामले में नगर निगम ने 22 सितम्बर, 2010 को सूचित किया था कि उसने “वैल प्रोटेक्ट मैन पावर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड“ को कभी ब्लैक लिस्ट किया ही नहीं है।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली की जनता सौरभ भारद्वाज एवं आम आदमी पार्टी से जानना चाहयती है कि अगर पूर्वी निगम का “वैल प्रोटेक्ट मैन पावर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड“ नामक को ठेका देना गलत है तो फिर दिल्ली सरकार क्यों इस कम्पनी को ठेके पर ठेके दे रही है ?
बेहतर होगा कि निराधार आरोप लगाने के लिये सौरभ भारद्वाज पूर्वी निगम एवं भाजपा से माफी मांगे अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिये तैयार रहें।

Facebook Comments