किसानों के मुआवजा या प्लॉट या आबादी निस्तारण पर किसी का ध्यान नही
Date posted: 18 December 2021
नोएडा: भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन की एक मीटिंग नोएडा के गांव बरौला में हुई जिसकी अध्यक्षता बेगराज प्रधान एवं संचालन नोएडा महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना ने किया जिसमें गौतम बुध नगर की मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की गई उत्तर प्रदेश महासचिव पवन खटाना ने कहा उत्तर प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं और गौतम बुद्ध नगर मैं तीनों प्राधिकरण ने किसानों के साथ छल किया है ना तो किसी को किसान कोटे के प्लॉट मिल रहे हैं ना किसानों के आबादी के निस्तारण हुए हैं जो मामले पिछली सरकार में थे।
वहीं मामले अभी तक चले आ रहे हैं सरकार आती हैं चली जाती हैं लेकिन किसानों को कोई फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं हमारे किसान भाई पिछले काफी समय से नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे हैं किसानों के कामों को करने में प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सांसद विधायक कोई भी किसानों के मुआवजा या प्लॉट या आबादी निस्तारण पर कोई भी नेता विचार नहीं करता जिससे किसानों के साथ धोखा होता है और उनसे विकास के नाम पर नौकरी के नाम पर आबादी निस्तारण के मामले पर वोट मांग कर सरकार बनाते हैं अगर जल्द ही किसानों के आबादी निस्तारण 64 पॉइंट 7 मुआवजा 10% प्लॉट नहीं मिले तो भारतीय किसान यूनियन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा इस मौके पर अनित कसाना सुभाष चौधरी मटरू नागर सुनील प्रधान रविंद्र भगत जी बेली भाटी ललित चौहान प्रमोद सफीपुर महेश खटाना रविंदर भाटी सोनू बैसला संदीप अवाना प्रदीप डेडा अमित डेडा सुंदर बाबा सुमित तवर शैलेश बसोया नगेंद्र इंद्रेश अजीत चेची रियासत अली देवेंद्र वर्मा आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Facebook Comments