‘सरकारी खरीद में कचरा न आए, अच्छी क्वालिटी की माल बिकेगा’: पीयूष गोयल

नई दिल्ली:  देश में विश्वस्तरीय मानक की आवश्यकता पर बल देते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि सरकारी खरीद में कोई कचरा नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छी क्वालिटी का माल भारत में भी बिकेगा और विदेशों में भी जाएगा।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, रेलवे और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की गवर्निग की वर्चुअल मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने राज्यों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (उद्यमों) से किसी भी माल की सरकारी खरीद में भारतीय मानक ही तय करने की अपील की।

Facebook Comments