नोएडा प्रधिकरण ने 200 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया
Date posted: 1 June 2022
नोएडा: योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जनपदों में जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमणों के ताबड़तोड़ अभियान जारी है।इसी क्रम में यूपी के जनपद गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में प्राधिकरण की अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।तिलवाड़ा और गुलावली में प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अबैध रूप से निर्मित फार्म हाउस को जमींदोज़ कर दिया है।
प्राधिकरण की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।प्राधिकरण की टीम पहले तिलवाड़ा पहुंची, जहाँ अवैध रूप से निर्मित फार्म हाउस को बुलडोज़र की मदद से ढहाया गया।हजारों वर्ग मीटर की 200 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया गया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई को बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक यहाँ अभी भी बड़ी तादात मे प्राधिकरण की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्ज़ा है, जिसके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई होने की संभावना है।वही तिलवाड़ा के बाद प्राधिकरण की टीम गुलावली पहुँची, जहाँ अवैध रूप से निर्मित फार्म हाउस को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गयी। मिली जानकारी के अनुसार यमुना नदी के पास डूब क्षेत्र में फार्म हाउस बना कर अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया है। OSD प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद क्षेत्र के भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि योगी सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर में भू-माफियाओं व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
Facebook Comments