संविदा कर्मचारियों का शोषण कर रहा है नोएडा प्राधिकरण: गंगेश्वर दत्त

नोएडा:  ठेकेदारी प्रथा खत्म कर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को स्थाई घोषित करवाने, समान कार्य का समान वेतन, बोनस, व बकाया वेतन का भुगतान आदि मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण में संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों का कई दिनों से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर 6 नोएडा पर चल रहा धरना प्रदर्शन गुरुवार 13 अगस्त 2020 को भी जारी रहा।

आंदोलनरत कर्मचारियों के बीच पहुंचकर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण और सरकार देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं संविधान व कानून की धज्जियां उड़ा कर मजदूरों का उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मजदूर संगठन सीटू कर्मचारियों के आंदोलन के साथ है और हमारे संगठन का पूरा समर्थन है क्योंकि कर्मचारियों की सभी मांगें जायज हैं और हम सीटू संगठन की ओर से प्राधिकरण से मांग करते हैं कि बातचीत कर मजदूरों की सभी मांगों को स्वीकार किया जाए अगर प्राधिकरण ने मांगे नहीं मानी तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे साथ ही उन्होंने श्रम कानून में बदलाव व निरस्तीकरण करने और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कड़ी निंदा किया और कहा कि हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि आम आदमी की बात तो छोड़ ही दी जाए खुद भाजपा के विधायकों की पिटाई थानों में हो रही है।
दलित शोषण मुक्ति मंच नोएडा के नेता भरत डेंजर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अपने संगठन की ओर से समर्थन व्यक्त किया और कहा कि यह सरकार गरीब मजदूर दलित विरोधी है इस सरकार में सबसे ज्यादा गरीब मजदूर व दलित शोषित है।
वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता वीरेंद्र सिरोही ने भी अपने संबोधन में मजदूरों के शोषण उत्पीड़न के लिए प्राधिकरण व सरकार को आड़े हाथों लिया और अपने संबोधन में वर्तमान मजदूरों के समक्ष चुनौतियां हालातों को रेखांकित किया और सभी से संगठित होकर लड़ने की अपील किया। धरना प्रदर्शन में खराब मौसम के बावजूद भी बड़ी संख्या में मजदूरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Facebook Comments