नोएडा : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

नोएडा:  नोएडा सेक्टर-63 में रविवार सुबह तड़के एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि आस-पास मौजूद अन्य कंपनियों में फैलने का खतरा पैदा हो गया था। केमिकल फैक्ट्री होने के कारण अंदर ड्रमों और डिब्बों में विस्फोट भी होने लगा। आग की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर 12 दमकल गाड़ियां और पुलिस बल पहुंचा। करीब 2 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है और आग लगने का कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Facebook Comments