एक महीने से लापता नाबालिग बच्ची को ढूंढने में असफल नोएडा पुलिस
Date posted: 8 May 2022
नोएडा: अपराध पर अंकुश लगाने का दावा करने वाली नोएडा पुलिस पर एक महीने पहले लापता हुयी नाबालिग बच्ची के परिजनों ने नोएडा पुलिस और वकील पर गंभीर आरोप लगाया है।परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को बंधक बनाकर रखा गया है।मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 116 का है।इसी विषय को लेकर पीड़ित के रिश्तेदार हरेंद्र नागर आज मीडिया क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विजेंद्र पुत्र शीशपाल की नाबालिक बच्ची के करीब एक महीने से लापता है।इस संबंध में सैक्टर 113 पुलिस को नितिन नाम के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी थी।
लेकिन पुलिस आरोपी को ढूंढने के बजाय समझौता कराने का प्रयास कर रही हैं।इसके अलावा एक वकील भी फैसले के लिए पीड़ित पर दबाव बना रहा है।परिजनों का आरोप है कि पुलिस को बहुत पल-पल की जानकारी दी जा रही हैं फिर भी पुलिस घटना में शामिल आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।वही दूसरी तरफ नितिन वकील के माध्यम से समझौता करना का दवाब बना रहा है।यह भी कहा जा रहा है कि उनकी नाबालिग बेटी उनके पास ही है लेकिन वो समझौते के बाद ही दी जायेगी। अब सच्चाई का तो तभी पता चल पाएगा जब पुलिस नितिन और उसके एक साथी को एक महीने से लापता नाबालिग लड़की से बरामद करेगी।विजेंद्र ने कहा कि पुलिस के रेवैये से परेशान होकर ही प्रेस कांफ्रेंस का निर्णय
लिया गया है।
Facebook Comments